2,268 Views

चौधरी अफसर की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
गाज़ियाबाद/ गाजियाबाद के वेवसिटी थाना इलाके के रोहन एंक्लेव में स्थित मेट्रो होटल वर्तमान वर्तमान में अनंत होटल के नाम से चल रहे होटल में एक महिला की संगदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि विगत समय में भी बिहार की एक महिला की संगदिग्ध परिस्थितियों में इस होटल में मौत के बाद मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर एक महिला की मौत होने से होटल पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं।


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व में मेट्रो होटल में देह व्यापार का धंधा चलता था। जिस कारण इस होटल को सील कर दिया गया था और होटल संचालक द्वारा अब इस होटल को आनंत होटल के नाम से चलाया जा रहा था। लिहाजा सुबह सूचना मिली कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय शहजादी के रूप में हुई है जो जनपद हापुड़ के एक गांव के रहने वाली थी। और अपने एक मित्र के साथ होटल में आई थी। हालांकि मृतक महिला के प्रथम दृष्टि से मुंह से झाग और खून भी आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और होटल पर एक बार फिर महिलाओं की मौत होने से सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। विगत समय में बिहार की एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में शव मिला था। हालांकि पुलिस ने बाद में उसको सुसाइड का नाम देकर फाइल को बंद करने का कार्य किया।

असलम चौधरी पूर्व विधायक
पूर्व विधायक असलम चौधरी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह होटल पहले मेट्रो होटल के नाम से था इसमें कई बार इस तरह के मामले हुए हैं और जिसकी हमने पूर्व में भी आवाज उठाई थी और इस होटल को सील कर दिया गया था जिसको सांठ गांठ करते हुए नाम बदलकर चलाया जा रहा है अब इसका नाम अनंत होटल है। यह होटल घनी आबादी में है इस होटल को प्रशासन द्वारा बंद करना चाहिए और होटल के मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए
आरिफ अली पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि

हाजी आरिफ अली ने मामले को लेकर कहा कि इस होटल में पहले भी गलत कार्यों की सूचना हमें मिल चुकी है जिसमें नगर पंचायत डासना ने भी इस पर कार्रवाई की मांग की थी और हम भी कार्रवाई की बात कर चुके हैं और इस होटल को बंद होना चाहिए ताकि आगे से इस तरह के मामले हमारे क्षेत्र में ना हो
सलोनी अग्रवाल एसीपी ववेसिटी
एसीपी वेव सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *