गाजियाबाद के ग्राम मसूरी में मसूरी क्रिकेट स्टेडियम में टीम लाडलाबांस और टीम मसूरी के बीच टूर्नामेंट खेला गया।
इस टूर्नामेंट को ग्राम प्रधान मसूरी शहजाद प्रधान ने मसूरी क्रिकेट स्टेडियम में ऑर्गेनाइज कराया गया। आसपास क्षेत्र व गांव के क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट टूर्नामेंट देखने पहुंचे जैसे ही मैच शुरू हुआ तो क्षेत्र के लोगों और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले आसपास क्षेत्र के सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तभी दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ और मसूरी टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय किया 12-12 ओवर का मैच शुरू हो गया।
इसी बीच 12 ओवरों में 134 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर बनाए साथ ही लाडलाबांस टीम को 12 ओवर में 135 रन बनाने की चुनौती दे डाली जिसमें लाडलाबांस टीम ने मैदान में उतरकर 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 67 रन ही बना पाई जिसमें मसूरी की टीम 68 रनों से विजय हुई इसी के साथ मसूरी टीम ने शानदार बल्लेबाज दानिश को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जीतने वाली टीम को धनराशि सहित इनाम के तौर पर प्रतीक चिन्ह देकर ग्राम प्रधान मसूरी द्वारा सम्मानित किया गया इसी बीच उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना योगदान देते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही ग्राम प्रधान मसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र का यह मसूरी क्रिकेट स्टेडियम बहुत मशहूर हो गया है और इसमें हम कई टूर्नामेंट करा चुके हैं इसी के साथ हमने इसमें दंगल भी कराया है और ईद के बाद हम फिर से पहलवानों को लेकर दंगल का आयोजन कराएंगे और कहा कि युवाओं में जोश है क्रिकेट को लेकर तो हर गांव में ऐसे ही खेल के मैदान होने चाहिए और खेलने से मानसिक संतुलन व शारीरिक संतुलन बना रहता है साथ ही कहा कि धन मन तन से जैसे भी मुझसे सहयोग रहेगा मैं खेल के मैदान में खिलाड़ियों का ऐसे ही योगदान करता रहूंगा साथ ही कहा कि क्षेत्र के सभी लोग यहां क्रिकेट खेलने आए और क्रिकेट ऐसा खेल है जो प्रेम का पाठ पढ़ाता है और सभी को जोड़ने का काम करता है।