रिपोर्ट- गाज़ियाबाद से चौधरी अफसर की खास रिपोर्ट
गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिग के दौरान मसूरी अण्डर पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें वाहिद पुत्र युसुफ निवासी मदीना मस्जिद मसूरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, समीर पुत्र शहजाद निवासी ताज कालोनी मसूरी हाल पता डबल टंकी के पीछे पहली गली विजय नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद, मौहम्मद कैफ पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी जमाईपुरा चर्च वाली गली मसूरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिग के दौरान मसूरी अण्डर पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे की समीर, वाहिद और मोहम्मद कैफ से चोरी की 07 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है। चोरों ने बताया है कि हम तीनो मिलकर दिल्ली, नोयडा , गाजियाबाद से वाहनो की चोरी करते हैं , चोरी के वाहनो को हम राह चलते लोगो को बेच देते हैं,उक्त चोरी के बरामद वाहनो के सम्बन्ध मे थाना मसूरी पर सुंसगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।