रिपोर्ट- गाज़ियाबाद से चौधरी अफसर की खास रिपोर्ट
गाजियाबाद षेत्र के विख्यात इंजिनियरिंग कॉलेज, भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, गा.बाद में 16 जुलाई 2023 को रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद सिटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सिटी के अध्यक्ष श्रीमान प्रतीक गुप्ता जी, सचिव डॉक॰ हिमांशु सिंहल जी व अन्य पदाधिकारी वे सम्मानित सदस्यों के द्वारा 600 वृक्ष लगाए गये। रोटरी क्लब सुधीर्घ काल से वृक्षारोपण व पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित व सक्रिय करता आया है। समाज को पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक करना रोटरी इंडिया का एक अहम आदर्श है ।
क्लब के सदस्यों ने कॉलेज, गार्डन, हाइजीन, गत वर्ष में पौधारोपण के पौधों के रख रखाव, आज के नाश्ता व मेहमान नवाजी की प्रशंशा की।
भगवती इंस्टियूट के सचिव डॉक॰ हिमांशु सिंहल ने सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया।