282 Views
वेव सिटी पुलिस ने जनता को जागरूक करते हुए कराया नई धाराओं से अवगत
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद ( अहम सत्ता) थाना वेव सिटी में शुक्रवार को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) धारा के संभावित बदलावों को लेकर एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का उद्देश्य जनता को नए प्रावधानों के बारे में जागरूक करना और उनकी राय जानना था।
मीटिंग में वेव सिटी थाना प्रभारी, स्थानीय नेताओं और क्षेत्र के निवासियों ने भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने नए बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि ये संशोधन कैसे कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएंगे।
जनता ने भी इस मीटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जैसे कि अपराधों की रोकथाम, पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार और समुदाय के साथ पुलिस के संबंधों को मजबूत बनाना।
थाना वेव सिटी प्रभारी अंकित चौहान ने कहा, “जनता की सहभागिता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके सुझाव और फीडबैक से हम कानून व्यवस्था को और बेहतर बना सकते हैं।”
मीटिंग के अंत में एक सुर में सभी ने राष्ट्रगान गया। तो वहीं पुलिस ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और इस प्रकार की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस पहल को क्षेत्र में व्यापक सराहना मिली है और इसे पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने के एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस मौके पर डासना चेयरमैन पति डॉ मुजाहिद हुसैन, सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, अरुण चंद्रा, सतेंद्र चौहान, सुनील नायफल, संजय नागर, सभासद हाफिज जी साईदुद्दीन व दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।