पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी में एक विवाहिता द्वारा पंखे से लटककर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर अवस्था में महिला को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारिक कलह के चलते सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है। एसीपी नरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी में 29 वर्षीय सोनम पत्नी विक्की नागर की सिहानी गेट थाने से एक मेमो प्राप्त हुआ जिसमें महिला द्वारा सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के उपरांत ही मौत का स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा।