चौधरी अफसर की खास रिपोर्ट
गाजियाबाद/ गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें एक छोटा बच्चा घर से गायब हो गया या घर से चला गया जिसमें परिजनों ने मसूरी थाने में सूचना भी दी तो वही कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने कड़ी मेहनत के साथ बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस का साथ दिया और आखिर मेहनत रंग ले आई।
आपको जानकारी देते हुए बता दें कि मामला थाना मसूरी क्षेत्र के कस्बा मसूरी का ही है जहां पर एक मदरसे का छात्र अरमान पुत्र निजामुद्दीन 2 दिन से मदरसे पढ़ने नहीं जा रहा था जिसमें पिता ने छात्र को डांट दिया और पिता की डांट से डर कर बच्चा कहीं छुप गया जिसको काफी ढूंढा गया और रात में इसकी सूचना मसूरी थाने में दी तो मसूरी थाना और कस्बा चौकी इंचार्ज की मेहनत रंग ले आई और बच्चा मिल गया, बच्चे को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है जिसमें परिजनों ने खुश होकर कस्बा चौकी इंचार्ज को मिठाईयां खिलाई और अच्छे कार्य के लिए मसूरी थाना पुलिस को शाबाशी भी दी।