164 Views
आरिफ कस्सार
हापुड़ (अहमसत्ता )धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में उधोग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु सिंघल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे सभी व्यापारी बन्दुओं ने चंदन का तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और साथ ही रंगों का इस्तेमाल ना करते हुए फूलों के साथ होली महोत्सव मनाया गया।इस दौरान व्यापारियों ने जमकर होली के गीतों पर ठुमके लगाते हुए होली का जश्न मनाया।उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारियों ने कहा कि सभी को सौहार्दपूर्ण भाव से मिलजुल कर होली का त्योहार मनाना चाहिए।इस मौके पर अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सभी व्यापारियों को आपस में मिलजुल कर होली का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए।पूर्व अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि रंगों के पर्व होली से जीवन में उमंग उत्साह उत्पन्न होता है।कार्यक्रम मे अध्यक्ष आशु सिंघल,महासचिव संदीप बंसल,संजय पांडेय,विष्णु प्रकाश मिश्रा,राकेश पांडेय, चर्चित,आदेश भारतीय, अरूण शर्मा,सुनील त्यागी, सुनील दत्त शर्मा,मुकेश कुमार,महेश शर्मा,मिथिलेश मिश्रा ,प्रतीक जैन,खुर्शीद आलम,हाजी अनवार,पंडित अजेय भारद्वाज,नरसिंह तिवारी आदि लोगो ने होली महोत्सव में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *