थाना लोनी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान दो गौकश गिरफ्तार
अहमसत्ता
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाज़ियाबाद/ गाज़ियाबाद के थाना लोनी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लोनी पुलिस बंथला क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से खास सूचना मिली कि दो गोकश चिरोड़ी की तरफ से बंथला की तरफ नहर के रास्ते आने वाले है। उसी दौरान पुलिस चिरोड़ी बंथला नहर पर चेकिंग लगाई गई कुछ समय बाद चिरोड़ी की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त दोनों बाइक सवार नहीं रुके और अपनी बाइक पीछे मुड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे तभी पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायर किया जिससे दोनो बदमाश घायल हो गए और मौके से दोनों बाइक सवार गोकशों को पकड़ लिया बाइक सवार गोकशों ने अपने नाम जावेद पुत्र कमरुद्दीन निवासी पीर का बाजार करूला थाना मझोला मुरादाबाद व दूसरे ने अपना नाम अनस पुत्र शकील निवासी पीर का बाजार करूला थाना मझोला मुरादाबाद बताया दोनों बदमाशों के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, अवैध असलाह व गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए घायल गोकशों को इलाज़ के लिए अस्पताल भिजवाया गया
दोनो बदमाशों के विरुद्ध करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें जनपद मुरादाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर में गोकशी वा गैंगस्टर आदि के पंजीकृत हैं।