गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम बदलकर एटीएम से पैसे चोरी करने वाला शातिर अपराधी को दबोचा
रिपोर्ट- शाहिद अली
गाज़ियाबाद/ थाना मसूरी पुलिस को चेकिंग व गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो एटीएम पर लोगो की मदद करने के बहाने उनके एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेता है वह शातिर अपराधी एक्सिस बैंक एटीएम रफीकाबाद के पास घूम रहा है ।थाना मसूरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक्सिस बैंक एटीएम के पास से एक व्यक्ति जिसका नाम कमल पुत्र अशोक कुमार हाल निवासी ई-7 198 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष मूल निवासी – म0न0-48/1 इन्द्रा कालोनी थाना सिटी जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 03 एटीएम कार्ड क्रमशः 1. एसबीआई बैंक 2. सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया 3. एक्सिस बैंक तथा 1000/- रूपये नगद बरामद हुये । अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह बेरोजगार होने के कारण अपनी आर्थिक प्रति-पूर्ति के लिऐ दिल्ली एंव एनसीआर क्षेत्र मे एटीएम के आस-पास घूम-फिरकर रैकी करता रहता है, अक्सर कुछ ऐसे लोग जो कम पढे-लिखे एंव बुजुर्ग होते है और उन्हे एटीएम से पैसे निकालने नही आते है उनकी वह मदद करने के बहाने पासवर्ड पता करके उनका एटीएम बदलकर उनके खातो से रूपये निकाल लेता है।
