रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
पिलखुवा मोनाड विश्वविद्यालय में न्यायिक परीक्षा की तैयारी से संबंधित एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ एन के सिंह, कुलपति प्रो डॉ एम जावेद व उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल प्रो डॉ डी पी सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो योगेश पाल सिंह,उपकुलपति अकादमिक डॉ जयदीप कुमार एवं उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा,दीक्षा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीक्षा चौधरी का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एम जावेद द्वारा प्लांटस सेपलिंग देकर किया गया।मंच का संचालन विधि विभाग के सहायक अध्यापक डॉ अमित सिंह के द्वारा किया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एम०जावेद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह गेस्ट लेक्चर उन विद्याार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।जो न्यायिक सेवा परीक्षा कि तैयारी करना चाहते हैं और इस कठिन परीक्षा को पार करने के लिए प्रेरणा चाहते हैं। इस अवसर पर वक्ता के रूप में दीक्षा चौधरी जो अनअकेडमी संस्था में एक प्रसिद्ध न्यायिक विशेषज्ञ और मार्गदर्शक है ने छात्रों से संवाद किया उन्होने कहा कि जो विद्यार्थी न्यायिक सेवा परीक्षा कि तैयारी करना चाहते है उन्हे ये समझना होगा कि सफलता के लिए निरंतरता, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करना बहुत महत्वपूर्ण हैं उन्होने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि छात्र सही तरीके से व नियमित रूप से अध्ययन करते हैं तो कोई भी कठिनाई उन्हे सफलता पाने से नहीं रोक सकती।इस दौरान डॉ प्रवीण चौहान,डॉ मनीषा शर्मा,सहायक अध्यापक अमित शर्मा,मूलराज सिंह,संजीव निमेष,बलराम पंवार आदि शिक्षकों के साथ रवि, स्वाति त्यागी,आशिष, व छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।
