रिपोर्ट- आरिफ चौधरी
केन्या (अहम सत्ता) केन्या में बाढ़ से हर तरफ तबाही मची हुई है। ऐसे में भारत सरकार ने केन्या की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान ने मंगलवार सुबह 40 टन राहत सामग्री लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी।
40 टन राहत सामग्री में दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति के अलावा कंबल, सूखे खाने के पैकेट (रेडी टू ईट), स्लीपिंग बेड्स, टैंट, हाईजिन किट आदि शामिल हैं। बिजली व्यवस्था के लिए जेनरेटर भी भेजे गए हैं।
इन सभी सामग्री की पैकिंग गाजियाबाद में NDRF बटालियन में हुई। वहां से इन्हें ट्रकों में लादकर हिंडन एयरबेस पर लाया गया। जहां से मंगलवार सुबह सी-17 ग्लोबमास्टर ने केन्या के लिए उड़ान भरी।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 40 टन दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य उपकरणों से युक्त एचएडीआर सामग्री की दूसरी किश्त केन्या के लिए रवाना हो रही है। एक ऐतिहासिक साझेदारी के लिए खड़े होकर, दुनिया के लिए एक विश्वबंधु।”