202 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर
नगर निकाय चुनाव को लेकर सभासद प्रत्याशी भी अब डंके की चोट पर दावेदारी ठोकते नजर आ रहे हैं जहां एक तरफ चेयरमैन प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं बात करेंगे नगर पंचायत डासना के वार्ड नंबर 15 की जिस तरह से बात की जाए पूर्व में प्रत्याशी रहे जमील मेंबर ने इस बार डंके की चोट पर दावेदारी ठोक दि है और जमीन ने बताया कि इस बार वार्ड में विकास के नाम पर विशहघात हुआ है जिस तरह से वार्ड में विकास होना था उस तरह से वार्ड में विकास नहीं हो पाया है और हमारे वार्ड की जनता विकास के नाम पर महरूम रही है हमारे वार्ड में नातो डामर के रोड बनें है और अगर रास्ते बने हैं तो उसी के ऊपर रास्ता बना दिया जिस से लोगों के घर रास्तों से नीचे हो गए हैं जानता परेशान है।


जमील मेंबर ने बताया कि इस बार मैं भारी मतों से चुनाव जीतकर 5 साल अपने वार्ड के लोगों की सेवा करना चाहता हूं और सरकार से मिलने वाली योजनाओं को अपने वार्ड की जनता को उसका लाभ दिलाना चाहता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार मैं ही भारी मतों से जीत कर आऊँगा और जनता मुझे उम्मीदों के साथ चुनाव लड़ा रही है और 11 मई को मत होना है और 13 मई को जीत का जश्न मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *