392 Views

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के पदाधिकारियों ने किया डॉ अलीना चौधरी को सम्मानित

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

अहमसत्ता
मसूरी।प्रधान बीडीसी स्वाभिमान संघ के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल ग्राम पंचायत मसूरी पहुंचा।और डॉक्टर अलीना चौधरी को एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने पर पूरे मसूरी क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उन्हें मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।वही अलीना चौधरी के पिता डॉ फजलुर रहमान को भी मेडल पहनाकर संघ पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सम्मानित साथियों ने मेडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका भी सम्मानित किया। बीडीसी संघ प्रदेश प्रवक्ता आरिफ ने क्षेत्र के सभी माता-पिता से यह आग्रह किया है कि अपने बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी जरूर ले क्योंकि शिक्षा ही -जीवन है- शिक्षा ही रोजगार है- शिक्षा विकास है -शिक्षा ही राष्ट्रहित है -अगर शिक्षा लेने के लिए आपको कहीं भी जाना पड़े तो जाएं लेकिन शिक्षा और तालीम जरूर लें।इस मौके पर बीडीसी संघ जिला अध्यक्ष गाजियाबाद मनोज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सूरज पाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिजवान, ग्राम पंचायत सदस्य हाजी तैयब, पूर्व मेंबर नूर मो० औऱ क्षेत्र के सम्मानित साथी ठेकेदार शमशाद चौधरी आरिफ मुनकाद अली बाबा सादाक आमिर भाई शहजाद चौधरी रमीज शाहआलम चौधरी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *