200 Views
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित
रिपोर्ट तरीकत चौधरी
गाजियाबाद:(अहमसत्ता) कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन के प्रभारी/सह प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रभारों जैसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण, स्वीप, टेन्टेज व्यवस्था, मतदाता सूची सम्बंधी समस्त कार्य, स्ट्रांग रूम, मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री/लाजिस्टिक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट एवं ई0टी0पी0बी0एम0एस0 व्यवस्था, ई0वी0एम0 व्यवस्था, प्राप्ति एवं प्रेषण निर्वाचन सामग्री, आदर्श आचार संहिता/कानून एवं शान्ति व्यवस्था/सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रेषक व्यवस्था, वीडियोग्राफी/वेबकास्टिंग/सी0सी 0टी0वी0, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, कन्ट्रोल रूम/कॉल सेन्टर/निर्वाचन संबंधी शिकायत प्रकोष्ठ/सी—विजिल, सूचना सेल/मीडिया/एस0सी0एम0सी0, कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट, मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थल का निर्माण एवं मतदान सम्बंधी समस्त व्यवस्थाएं, साफ सफाई एवं पेय जल व्यवस्था, पोल डे मॉनिटरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सिक्योरिटी एवं आई0टी0 सेल सम्बंधी व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, यात्रा भत्ता/मानदेय वितरण, खानपान व्यवस्था, अग्निशमन, कार्मिक कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण व्यवस्था, विधि प्रकोष्ठ की तैयारियों के बारे में प्रभारी/सह प्रभारियों से विस्तृत जानकारी ली, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समय से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए और प्रोग्रेस रिर्पोट प्रतिदिन समक्ष अधिकारी को प्रस्तुत की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को दिशा—निर्देशों के अनुसार नोटिस भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। बैठक में अनुपस्थित रहने वालों को स्पष्टीकरण के नोटिस दिये।
कैम्प कार्यालय पर तीन घंटे चली क्रमवार व सांय को हुई बैठकों में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, मुख्यकोषाधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बालियान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य प्रभारी/सह प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।