859 Views
अहमसत्ता
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाज़ियाबाद/ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मंडल के गाजियाबाद उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मंडल युवा के जिलाध्यक्ष धनेश सिंघल जिनका बीते कई दिन पूर्व दो पहिया वाहन से सड़क हादसा होने पर उनको हाथ पैरों में चोट आई थी।जिनका इलाज वैशाली के एक अस्पताल में चल रहा है।जिसकी सूचना पाकर डासना उद्योग व्यपार प्रतिनधि मण्डल के अध्यक्ष डॉ अरशद यासीन और मसूरी उद्योग व्यपार मण्डल के महासचिव डॉ मौ इमरान शनिवार को उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पँहुचे और उनका हालचाल जाना।धनेश सिंघल को सड़क हादसे में कई जगह चोटे आई है।जहाँ उनकी एक टांग में फ्रेकचर आया है।हालचाल जानने के बाद सभी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।