392 Views

जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें विद्यार्थी : कैप्टन एम.एच सिद्दीकी

रिपोर्ट-आरिफ कस्सार

हापुड़ (अहम सत्ता) धौलाना में महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज धौलाना में बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले करीब 22 मेधावी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को महाराणा प्रताप जयंती एवं विराट कवि सम्मेलन के आयोजन करता अतुल गहलोत की टीम के द्वारा सम्मान किया गया।तो वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियो द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक राम बहादुर को उनकी विशेष सेवाओं के लिए तथा विद्यालय के प्रति किए गए सराहनीय कार्यों के लिए मटका पहनते हुए फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 12 कुमारी उपासना सिसोदिया ने विद्यालय में 94 परसेंट अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी डॉली ने 87 परसेंट अंक दूसरा स्थान तथा कुमारी कनक ने 86 परसेंट अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया कक्षा 10 में रिहान ने प्रथम स्थान यथार्थ विश्वकर्मा तथा कु तनु संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर स्थान तथा कुमारी नेहा तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एम.एच सिद्दीकी ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने से ही व्यक्तित्व मजबूत बनता है।

साथ ही मेधावियों से जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करें।यह गौरवान्वित होने का पल है।इस पल में सभी मेधावी खुद को एक मुकाम पर पहुंचाने के लिए संकल्पबृद्ध हों।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन एम.एच सिद्दीकी व शिक्षक राम बहादुर वर्मा,डॉक्टर सलीमुद्दीन,अधिवक्ता अतुल गहलोत,दीक्षित राणा,अभिषेक तोमर सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *