808 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर (संपादक अहम सत्ता अखबार)

नगर निकाय चुनावों का बिगुल बजने के बाद नगर पंचायत डासना में खलबली मच गई है जिसमें पूर्व प्रत्याशी रही राखी शर्मा इस बार डासना से चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) पंडित प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे कल रात 11:00 बजे तक भी इंतजार था के नगर पंचायत डासना की सीट पुरुष होगी परंतु नगर पंचायत की सीट महिला होने पर मुझे इस बात का दुख है कि इस बार मेरी धर्मपत्नी जो पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी रही थी और लगभग 2100 वोट नगर पंचायत डासना की जनता ने दिया था जिसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं लेकिन इस बार मेरी धर्म पत्नी राखी शर्मा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव इसलिए नहीं लड़ेगी क्योंकि मेरी धर्मपत्नी धौलाना क्षेत्र से बीडीसी मेंबर है, मेरी पत्नी को साठा 84 की जनता ने अपने आप ही टिकट कराते हुए चुना लड़ाया था जिसमें, मेरी धर्मपत्नी काफी अच्छा कार्य कर रही है और जनता का दिल जीता हुआ है इसी के साथ जनता से जो वादे किए थे उन वादों को पर खरा उतर रही है और अब उन लोगों को बीच में छोड़कर नहीं जाना चाहती इसी वजह से राखी शर्मा इस बार नगर पंचायत डासना से चुनाव नहीं लड़ेगी।

पंडित प्रदीप शर्मा किस प्रत्याशी को देंगे समर्थन?

पंडित प्रदीप शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) एक सच्चा सिपाही हूं और जिस प्रत्याशी को भी पार्टी और संगठन कहेगी मैं उसको धन, मन, तन से चुनाव लड़ाऊंगा, मैं पार्टी और संगठन से बगावत नहीं करूंगा

नगर पंचायत डासना की जनता को धन्यवाद कहा-

पंडित प्रदीप शर्मा ने नगर पंचायत डासना की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार सौभाग्य की बात है कि मेरी पत्नी चुनाव में नहीं है और नगर पंचायत डासना से सीट भी पुरुष नहीं हो पाई है लेकिन फिर भी सभी का तहे दिल से शुक्र अदा करता हूं क्योंकि नगर पंचायत डासना की भोली-भाली जनता हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ मुझे दो हजार से ज्यादा वोट पिछले चुनाव में दे चुकी है जिसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *