बुजुर्ग अब्दुल वाहिद की हत्या का मामला सुलझा, पति-पत्नी गिरफ्तार

Date: 2025-07-04
news-banner
गाजियाबाद, थाना वेव सिटी पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम अब्दुल वाहिद है, जो डासना का रहने वाला था। इस मामले में आरोपी अमित चौधरी और उसकी पत्नी प्रियंका को पुलिस ने मधुबन बापूधाम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।

मृतक के बेटे हामिद अली ने 25 जून को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 28 जून को बुलंदशहर के थाना जहाँगीराबाद क्षेत्र में अब्दुल वाहिद का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके बेटे ने की। इसके बाद थाना वेव सिटी में हत्या का केस दर्ज किया गया।

पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि उसका अब्दुल वाहिद से पहले से परिचय था और वह उनके घर आता-जाता था। यह बात उसके पति अमित को पता चल गई थी। 24 जून को अब्दुल वाहिद फिर उनके घर आ गया, जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान प्रियंका ने लोहे के पाइप से अब्दुल वाहिद के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने मिलकर शव को चादर में लपेटा और अपनी वैगनआर कार में रखकर बुलंदशहर की ओर निकल गए। रास्ते में मोबाइल फोन को फेंक दिया और जहाँगीराबाद के पास शव को झाड़ियों में फेंक कर घर लौट आए।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाइप, वैगनआर कार (UP14FT6821) और मृतक की TVS मोपेड (UP14BW8163) को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave Your Comments