गाजियाबाद में ट्रैफिक राहत: 800 करोड़ रुपये में बनेंगी दो नई एलिवेटेड रोड्स, जाम से मिलेगी मुक्ति

Date: 2025-11-22
news-banner

गाजियाबाद। शहर की बढ़ती जाम समस्या को दूर करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) दो महत्वपूर्ण एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी में है। यह दोनों परियोजनाएं शहर के सबसे व्यस्त और जाम से प्रभावित मार्गों पर बनाई जाएंगी। जीडीए ने इनका विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेज दिया है और मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दोनों एलिवेटेड पर कुल लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है

पहली एलिवेटेड रोड संजय नगर सेक्टर-23 स्थित एएलटी सेंटर से हापुड़ रोड होते हुए शास्त्रीनगर तक प्रस्तावित है। यह मार्ग फिलहाल दिल्ली-मेरठ रोड से एनएच-9 जाने वाले वाहनों के भारी दबाव के कारण अत्यंत व्यस्त रहता है। इस 3.5 किमी से अधिक लंबाई वाली एलिवेटेड रोड पर करीब 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके तैयार हो जाने के बाद हापुड़ रोड चौराहा रेड-लाइट मुक्त होगा और यातायात पहले की तुलना में काफी सुगम हो जाएगा।

दूसरी एलिवेटेड रोड राजनगर एक्सटेंशन के जीडी गोयनका स्कूल से मेरठ रोड फ्लाईओवर तक बनाई जाएगी। लगभग चार किमी लंबाई वाली इस सड़क पर 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। राजनगर एक्सटेंशन और हापुड़ चुंगी क्षेत्र में सुबह-शाम भारी जाम लगता है। इसका प्रमुख कारण दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों का इसी मार्ग से होकर गुजरना है। नई एलिवेटेड रोड बनने के बाद यहां ट्रैफिक का दबाव कम होगा और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ने वाली मौजूदा एलिवेटेड रोड पहले से ही अत्यधिक महत्वपूर्ण है और बड़ी संख्या में वाहन चालक इसका उपयोग करते हैं। नए एलिवेटेड मार्ग बनने से न केवल इस सड़क का दबाव कम होगा, बल्कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-9 और आसपास के इलाकों का यातायात भी सुचारू हो सकेगा। प्राधिकरण को उम्मीद है कि दोनों परियोजनाओं से जाम की समस्या में बड़ा सुधार होगा और यात्रियों को सहज आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी

Leave Your Comments