AIMIM कार्यकर्ता मिलन समारोह में जोश, हाजी आरिफ अली बोले – अब हर गली तक पहुंचेगी आवाज़

Date: 2025-07-14
news-banner
आज़ाद सय्यद (सं)
गाजियाबाद। डासना के वार्ड नंबर 13 स्थित बाबू कॉलोनी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में AIMIM के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व पूर्व चेयरमैन पति हाजी आरिफ अली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में भारी संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
समारोह में AIMIM के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें
जिला अध्यक्ष डॉ. मेहताब अलीमहानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन गामाविधानसभा अध्यक्ष साजिदनगर अध्यक्ष डासना शाहिद अलीविधानसभा महासचिव सैयद शहजाद प्रमुख रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कई नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया और उन्हें जिम्मेदार पद सौंपे गए, जिनमें शामिल हैं:
धौलाना विधानसभा सचिव – दानिश कुरेशीडासना उपाध्यक्ष – सोनू कुरेशीधौलाना विधानसभा सचिव अनस कुरैशीवार्ड 13 अध्यक्ष डासना – आकिल अलीगुलकबुद्दीन कुरैशीफैसल कुरैशीमोहसिन कुरैशी आदि।
कार्यक्रम में सभी नए और पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। उपस्थित जनसमूह ने कहा कि AIMIM का कारवां इसी तरह आगे बढ़ेगा और हर क्षेत्र में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज होगी।
मुख्य अतिथि हाजी आरिफ अली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि AIMIM अब सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक जनआंदोलन बन चुकी है, जिसे हर गली और वार्ड तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी को निचले स्तर तक संगठित करना, नए चेहरों को नेतृत्व में लाना, और आगामी चुनावों की तैयारियों को गति देना था। यह मिलन समारोह AIMIM के जनसंपर्क अभियान का हिस्सा था, जो पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave Your Comments