गाजियाबाद,
गाजियाबाद जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भारी विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप प्रधान ने इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी रितिक जाट पुत्र श्री लोकेश द्वारा एक वीडियो बनाया गया है जिसमें बाबा साहब के प्रति अभद्र भाषा और जातिवादी टिप्पणी की गई है। आरोप है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर सामाजिक माहौल को जानबूझकर बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
इस घटना के बाद गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम ब्याना सहित आस-पास के क्षेत्रों में दलित समुदाय में भारी आक्रोश है और तनाव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित किया है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस विषय में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष संदीप प्रधान ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की जाए। साथ ही उन्होंने ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की भी मांग की है।
ज्ञापन में पूनम सोम, लुमन, कृष्णा और अवरेन कुमार जैसे संगठन के अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर भी हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल बाबा साहब के सम्मान का नहीं, बल्कि देश की सामाजिक एकता और संविधान के मूल्यों का भी सवाल है।