भाकियू (सर छोटूराम) का गठन, अय्यूब अली बने राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता

Date: 2025-07-11
news-banner
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) का विधिवत गठन शुक्रवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी आनंद, राष्ट्रीय महामंत्री अजय पाल सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कुंवर अय्यूब अली को संगठन का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता घोषित किया गया, जिनका सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में अय्यूब अली ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसानों, मजदूरों और मजलूमों को उनका हक दिलाया जाए। संगठन गांव-गांव जाकर किसानों की आवाज बुलंद करेगा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।

उन्होंने कहा कि समयपुर, ढ़बारसी और नाहल के जंगलों में नगर निगम द्वारा जबरन बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड का संगठन पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "जब नगर निगम गांवों का विकास नहीं कर सकता तो उसे उनका विनाश करने का भी कोई अधिकार नहीं है। हम किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे।"

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एक सुर में नगर निगम की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को कूड़े का घर नहीं बनने दिया जाएगा। ग्रामीणों के स्वास्थ्य और पर्यावरण से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अंत में संगठन ने यह संकल्प लिया कि किसान, मजदूर और ग्रामीण जनता की आवाज को मजबूती से सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

Leave Your Comments