लखनऊ चलो अभियान को सफल बनाने का आह्वान – डासना में हुई बहुजन समाज पार्टी की अहम बैठक

Date: 2025-09-17
news-banner
गाजियाबाद/डासना।
नगर पंचायत डासना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमरोहा डॉ. चौ. मुजाहिद हुसैन के आवास पर आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी की पुण्यतिथि पर आगामी 9 अक्टूबर को “लखनऊ चलो अभियान” को लेकर रणनीति बनाना और कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में लखनऊ पहुँचने का आह्वान करना रहा।

इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव बाबू मुनकाद अली तथा पूर्व सांसद नगीना श्री गिरीश जाटव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में मेरठ मंडल प्रभारी रवि जाटव, जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. करदम, जिला महासचिव डॉ. विनोद कार्तिक, जिला सचिव एड. दिनेश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष राजू जाटव, वरिष्ठ समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ, अनीश चौधरी सिखेड़ा, फैजान प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. मुजाहिद हुसैन ने कहा कि “मान्यवर कांशीराम साहब ने समाज को एकजुट करने और हक-अधिकार दिलाने का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने का संकल्प हम सभी को लेना होगा। 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस आंदोलन को सफल बनाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बहुजन आंदोलन को मजबूत करने का संदेश दिया।

Leave Your Comments