करंट से भैंस की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ ग्रामीण

Date: 2025-07-11
news-banner
रिपोर्ट- आज़ाद सय्यद
गाजियाबाद। मसूरी मैन रोड स्थित डासना के एचआरएम क्षेत्र में दीवान हॉस्पिटल के सामने लगे एक लोहे के बिजली खंभे में करंट उतरने से एक किसान की कीमती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार को किसान बुरे अपनी भैंसों को लेकर सड़क से गुजर रहा था। तभी उनमें से एक भैंस करंट युक्त खंभे के नजदीक चली गई, जिससे वह झुलस गई और तत्काल उसकी मृत्यु हो गई। किसान ने बताया कि उक्त भैंस को कुछ दिन पूर्व ₹1,55,000 में खरीदा गया था और वह प्रतिदिन 14 लीटर दूध देती थी, जिससे परिवार का पालन-पोषण होता था।

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि उक्त खंभे में पहले भी कई बार करंट उतर चुका है। मात्र 3-4 दिन पहले एक युवक को करंट लग गया था, जिसकी जान बाल-बाल बची। इससे पहले भी एक बच्ची की इसी खंभे में करंट उतरने से मृत्यु हो चुकी है।

क्षेत्रीय निवासियों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने मौजूदा जेई मनोज कुमार पर भी आरोप लगाए कि वह समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।

वर्तमान ग्राम प्रधान शहजाद ने बताया कि इस मामले की जानकारी एसडीओ प्रकाश सिंह को दे दी गई है। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कराकर संबंधित किसान को विभागीय सहायता दिलाई जाएगी।

एसडीओ प्रकाश सिंह ने भी पुष्टि की कि इस मामले में फॉर्म-44 भरकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और करंट युक्त खंभे सहित अन्य संभावित खतरों की भी जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की लापरवाही पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave Your Comments