डासना में बना कांवड़ियों का सबसे बड़ा विश्राम पंडाल, प्रशासन ने की भव्य व्यवस्था

Date: 2025-07-20
news-banner
गाजियाबाद। सावन का पावन महीना पूरे उत्तर भारत में श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद जिले में भी कांवड़ियों का भारी आवागमन देखने को मिल रहा है। डासना क्षेत्र में, विशेष रूप से थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत सद्भावना कट पर इस बार कांवड़ियों के लिए एक भव्य और सबसे बड़ा विश्राम पंडाल बनाया गया है। यहां पर प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इस विश्राम स्थल पर थाना प्रभारी सर्वेश पाल और चौकी प्रभारी बॉबी सिंह स्वयं उपस्थित रहकर पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। पंडाल में टेंट, आराम के लिए चारपाई-बिस्तर, पेयजल, झांकियों की सजावट, रोशनी की व्यवस्था, डीजे, फर्स्ट एड बॉक्स, प्राथमिक उपचार की दवाइयां और स्वास्थ्य सेवा टीम को तैनात किया गया है। कांवड़ियों की सेवा में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए स्थानीय स्वयंसेवकों और धार्मिक संगठनों का सहयोग भी लिया गया है। इस भव्य पंडाल में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु विश्राम कर रहे हैं और यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी कांवड़ यात्रा को लेकर गंभीरता और श्रद्धा दिखाई जा रही है। वे स्वयं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में प्रशासन को हर सुविधा देने के निर्देश दे चुके हैं। डासना क्षेत्र का यह पंडाल इस बार की कांवड़ यात्रा का प्रमुख विश्राम स्थल बन चुका है और यहां की व्यवस्था को श्रद्धालु सराह भी रहे हैं।

Leave Your Comments