12 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर किया अगवा, पुलिस ने दादरी से सकुशल बरामद किया

Date: 2025-07-20
news-banner
गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के डासना कस्बे में एक 12 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर एक ऑटो चालक द्वारा अगवा कर लिया गया, जिसे पुलिस ने दादरी थाने से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोसीना पत्नी महबूब, निवासी बाजीग्रान मोहल्ला, वार्ड नंबर 14, डासना, ने थाना मसूरी में तहरीर दी कि 18 जुलाई 2025 की शाम लगभग 6 बजे उनकी बेटी इसराना (12 वर्ष) डासना बस अड्डे के पास खेल रही थी। इसी दौरान शाहिद पुत्र बहादुर, जो कि उनका गोत्र भाई बताया जा रहा है, वहां आया और बच्ची से कहा कि “तेरे बाबा की लड़ाई हो गई है।” इसके बाद उसने बच्ची को अपने टैम्पो (UP14LT8179) में बिठाया और वहां से ले गया। काफी खोजबीन के बाद टैम्पो दादरी थाने में खड़ा मिला, और बच्ची भी वहीं से सुरक्षित बरामद हुई। परिजन बच्ची को साथ लेकर वापस आए और मामले की सूचना लेकर थाना मसूरी में पहुंचे, जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने की अपील की। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave Your Comments