मसूरी क्षेत्र के ढ़बारसी गांव में टूटी सड़कें बनीं जनता की परेशानी का कारण, PWD ने जल्द समाधान का दिया भरोसा

Date: 2025-07-25
news-banner
गाजियाबाद जनपद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत गांव ढ़बारसी में सड़कों की बदहाली को लेकर वर्षों से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब सड़कें गड्ढों में तब्दील होकर जलभराव का कारण बनती हैं। यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में तब आया जब हेल्प एशियन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ खान ने इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा:

#Ghaziabad के थाना क्षेत्र मसूरी के गाँव ढ़बारसी में पिछले कई वर्षों से सड़क का कोई निर्माण नहीं हुआ है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हमने उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बना दिया है। योगी जी देख लीजिए अपने उत्तर प्रदेश की सड़कों का हाल।

इस ट्वीट को समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने रिट्वीट किया, जिसके पश्चात लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस पर संज्ञान लेते हुए आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी की।

PWD ने दिया विभागीय जवाब
अवर अभियंता (निर्माण खंड-2, गाजियाबाद) द्वारा जारी विभागीय आख्या के अनुसार, वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना में रा.मा. 24 (एन.एच.-9) जिन्दल नगर से ढ़बारसी मार्ग (लंबाई 2.00 किमी.) का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था, किंतु उस वर्ष उसे स्वीकृति प्राप्त नहीं हो सकी।
अब वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में इस मार्ग को पुनः सम्मिलित कर लिया गया है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों को उम्मीद
गांव ढ़बारसी में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से रास्ते तालाब जैसे प्रतीत होते हैं। राहगीरों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें कीं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

अब जब यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने पहुंचा है और PWD द्वारा भी प्रतिक्रिया दी गई है, तो क्षेत्रवासियों को अब उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें जर्जर सड़कों से राहत मिलेगी

Leave Your Comments