अमरोहा।
आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को नगर पंचायत डासना के चेयरमैन और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. चौधरी मुजाहिद हुसैन ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों और कस्बों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
डॉ. हुसैन ने अमरोहा सदर विधानसभा के ग्राम हरियाणा, फतेहपुर, हैबतपुर, नगर पालिका परिषद अमरोहा, नगर पंचायत जोया, नौगांवा विधानसभा के ग्राम दाऊद सराय, पंजूसराय, और गढ़ विधानसभा के ग्राम अल्लाबख्शपुर, अठसैनी में जाकर लोगों से बातचीत की।
इस मौके पर उनके साथ कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गौतम, जोया नगर पंचायत के चेयरमैन ज़ुबैर अहमद, रेवती सिंह, आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉ. अशोक कुमार, अमरोहा पालिका के टैक्स इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह, चौधरी महेंद्र सिंह, मौलाना मुजाहिद तुर्क, हाफिज़ सजरुल, शान मोहम्मद, नूर मोहम्मद, आमिर चौधरी, आमिल चौधरी, समीर चौधरी और शुभम झा शामिल रहे।
इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग भी मौजूद थे। डॉ. हुसैन ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं और आगे भी गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते रहेंगे।