ग़ाज़ियाबाद। 15 अगस्त से पहले लालकिले को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर ला देने वाले आरोपी को ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक की पहचान 28 वर्षीय आसिफ, निवासी राम पार्क, ट्रॉनिका सिटी, ग़ाज़ियाबाद के रूप में हुई है.
मामला बीती रात का है, जब आसिफ ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि 15 अगस्त को लालकिले को बम से उड़ाने की योजना बनाई जा रही है. सूचना के बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तुरंत फोन की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की तलाश शुरू हुई.
थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—आसिफ ने बताया कि उसके घर वाले उसकी शादी नहीं करा रहे थे, इसलिए उसने अपने ही परिजनों को फंसाने के इरादे से यह झूठी सूचना दी.
पुलिस जांच में सामने आया कि आसिफ पहले भी दिल्ली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है. उस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था. वह शराब का आदी है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसका मूल निवास बरेली है, जबकि वर्तमान में वह किराए के मकान में रहता है. परिवार में चार भाई और तीन बहनें हैं, माता-पिता वृद्ध हैं.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचनाएं गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं, जो न केवल देश की सुरक्षा को लेकर अफवाह फैलाती हैं बल्कि सुरक्षा एजेंसियों का समय और संसाधन भी बर्बाद करती हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.