गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पंकज गिरफ्तार, मसूरी पुलिस की बड़ी कामयाबी

Date: 2025-07-10
news-banner
गाजियाबाद के
थाना मसूरी पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंकज पुत्र बृजपाल निवासी बी-55, विद्याभवन फ्लोरा एन्क्लेव, गंगापुरम थाना मसूरी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से ग्राम तरौली, छाता जनपद मथुरा का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त मैक्सवेल कट के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना मसूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी अपने साथियों के साथ जेल जा चुका है।

थाना मसूरी में अभियुक्त पंकज के विरुद्ध लूट की योजना बनाना, लूट, चोरी, आयुध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल चार अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा अन्य आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Leave Your Comments