गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत परिफेरल उतार पर बम्बे के पास बीती रात दो बस चालकों और उनके सहयोगियों के बीच सवारी भरने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि एक बस को पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर चौकी जेल में खड़ा कराया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 10 बजे प्रथम पक्ष के नाजिम (ग्राम अट्सैनी, हापुड़), सलमान, गुड्डू (ग्राम किठौर, मेरठ) व जैद (ग्राम सिमोश, मेरठ) तथा द्वितीय पक्ष के सारीब (मसूरी), वाजिब व शकील उर्फ वकील (ग्राम टियाला, हापुड़) व अन्य 5-6 अज्ञात लोग आमने-सामने आ गए।
दोनों पक्षों में गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, तथा हाथ में लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर हमला किया गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों की बसों — NL07B6767 और UP63AT9643 — में तोड़फोड़ भी की गई।
झगड़े में नाजिम को आंख के पास, वाजिब को टांग और जांघ में तथा शकील को सिर, नाक और बांह में चोटें आईं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला।
पुलिस ने बस संख्या UP63AT9643 को सीज कर लिया है, और पूरे मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।