गाजियाबाद साइबर सेल की तत्परता से ₹82,001/- की ठगी की रकम पीड़ित को दिलाई वापस

Date: 2025-07-11
news-banner
गाजियाबाद। थाना मसूरी अंतर्गत साइबर क्राइम सेल ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और तत्परता का परिचय देते हुए एक पीड़ित को ठगी की भारी भरकम राशि वापस दिलवाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हसन कमल पुत्र अफजाल निवासी आकाश नगर, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद के साथ 09 जुलाई 2025 को एक साइबर ठगी की घटना घटित हुई। इस मामले में अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा हसन कमल के खाते से कुल ₹82,001/- रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

पीड़ित ने तत्काल थाना मसूरी में जाकर साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मसूरी की साइबर सेल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और बैंकिंग माध्यमों का उपयोग कर खाते को ट्रेस किया और पूरी ₹82,001/- की राशि पीड़ित के पक्ष में सफलतापूर्वक रिकवर कराई।

थाना मसूरी एवं गाजियाबाद साइबर सेल की इस त्वरित एवं प्रभावशाली कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ जरूरी सुझाव:

किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।

यूपीआई पिन या OTP किसी को भी न बताएं।

संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें।

साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराएं।


सावधानी ही सुरक्षा है – जागरूक रहें, सतर्क रहें।

Leave Your Comments