गाजियाबाद डासना जेल में विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत

Date: 2025-07-11
news-banner
गाजियाबाद। डासना स्थित जिला कारागार में 70 वर्षीय विचाराधीन बंदी सुनील जायसवाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार रात्रि करीब 8 बजे के आसपास की है, जब बंदी जेल में खाना खा रहा था।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील जायसवाल पुत्र त्रिलोकी लाल, उम्र 70 वर्ष, के रूप में हुई है। वह 25 जनवरी 2025 से धारा 420 (धोखाधड़ी) के एक मामले में जेल में निरुद्ध था।

जेल प्रशासन के अनुसार, सुनील जायसवाल पहले से हृदय संबंधी समस्याओं से पीड़ित था और नियमित रूप से दवाइयां ले रहा था। बुधवार को भोजन करते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसे तत्काल संजय नगर के संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सुनील को रात 8:37 बजे इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद 9:15 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है तथा नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।

जेल प्रशासन ने कहा है कि बंदी की चिकित्सीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए इलाज की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अचानक आए दिल के दौरे ने उसकी जान ले ली।

Leave Your Comments