गाजियाबाद में 98 किलो डोडा के साथ लावारिस कार बरामद, आरोपी जंगल में फरार Volkswagen कार में मिला नशीला डोडा, पुलिस ने की बड़ी बरामदगी, आरोपी की तलाश

Date: 2025-07-20
news-banner
गाजियाबाद। थाना मसूरी के जेल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुशलिया अंडरपास के पास पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 98 किलोग्राम 250 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। यह बरामदगी एक लावारिस छोड़ी गई Volkswagen Jetta कार (नं. HR26BZ5430) से की गई, जिसमें कुल 13 कट्टों में नशीला पदार्थ भरा हुआ पाया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, शुभम राठी, राहुल सिंह तथा कांस्टेबल 3843 सुकेन्द्र दीक्षित शामिल थे, जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग में मामूर थे। इसी दौरान कन्नौजा की ओर से आती एक कत्थई रंग की कार को देख पुलिस को शक हुआ। पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश की और अंडरपास के पास कार छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद लोगों से गवाही के लिए कहा गया लेकिन कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। बरामदगी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई और पास की दुकान से इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर वजन कराया गया। जांच में पता चला कि यह गाड़ी कमलकिशोर अरोड़ा निवासी गुड़गांव, हरियाणा के नाम पंजीकृत है। गाड़ी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 60 के अंतर्गत जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई और दस्तावेज फर्द तैयार कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave Your Comments