पारिवारिक भूमि विवाद में युवती के पिता से मारपीट, ताऊ-चाचा पक्ष पर गंभीर आरोप

Date: 2025-07-20
news-banner
गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम ढबारसी में जमीन के बंटवारे को लेकर एक परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता हया पुत्री फैजियाब ने थाना मसूरी में शिकायत दर्ज कराई है कि 18 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे के करीब उनके ताऊ व चाचा पक्ष — रुस्तम, जफरयाब, रफीक, ताहिर, सलीम, आमिर, शाहनवाज, तराईब और हुसैन — सभी ग्राम ढबारसी के निवासी, बिना सहमति के पारिवारिक जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रहे थे। जब हया और उनके पिता ने इसका विरोध किया और दीवार न बनाने को कहा, तो आरोपियों ने उनके पिता के साथ गाली-गलौच कर गंभीर रूप से मारपीट की। साथ ही, जाने से मारने व मरवाने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी, और फिर स्वयं थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave Your Comments