गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते 17 से 23 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश

Date: 2025-07-16
news-banner
गाजियाबाद में 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

गाजियाबाद, 16 जुलाई 2025:
श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद के सभी स्कूल 17 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक बंद रहेंगे। यह फैसला जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार लिया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे और सड़कों पर कांवड़ियों के भारी आवागमन के चलते किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस दौरान प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, CBSE, ICSE, प्राविधिक, उच्च शिक्षा से जुड़े सभी स्कूलों और मदरसों में छुट्टी रहेगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन करें।

हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में शिव भक्त गाजियाबाद से होकर जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार से अपने-अपने राज्यों की ओर जाते हैं। इस दौरान सड़कों पर भीड़ ज्यादा होती है और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है।

Leave Your Comments