इंटरनेट बैंकिंग चालू कराने के नाम पर बुजुर्ग से ₹2.04 लाख की ऑनलाइन ठगी

Date: 2025-07-20
news-banner
गाजियाबाद। साइबर ठगी के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। ताजा मामला थाना वेवसिटी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति से इंटरनेट बैंकिंग चालू कराने के नाम पर कुल ₹2,04,000 की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित अनिल कुमार शुक्ला, निवासी ड्रीम होम्स, टी 7-216, वेवसिटी, गाजियाबाद, ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बैंक जाकर एक डीमैट खाता खुलवाया था। अगले ही दिन, 10 जुलाई 2025 को एक कॉल उनके मोबाइल पर आया, जिसमें कॉलर ने खुद को SBI YONO मुंबई से "अभिषेक शर्मा" नामक कर्मचारी बताया। ठग ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए अनिल शुक्ला से इंटरनेट बैंकिंग चालू कराने की प्रक्रिया के लिए दो OTP और डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक पूछे। साथ ही यह भी कहा गया कि मोबाइल फोन 3 घंटे तक बंद रखें ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके। बुजुर्ग जब शाम को मोबाइल चालू करते हैं, तो उनके पास SBI बैंक खाता संख्या 112029XXXXX से दो बड़ी रकम निकलने के संदेश आते हैं — ₹1,90,000 का IMPS ट्रांजैक्शन, ₹14,000 का IMPS ट्रांजैक्शन, इस प्रकार कुल ₹2,04,000 की ठगी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अनिल शुक्ला ने थाना वेवसिटी में शिकायत दर्ज कराई, जिसका साइबर कंप्लेंट नंबर 23107250098362 है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी के आधार पर ठग की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

Leave Your Comments