गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान शकील पुत्र वकील, उम्र 21 वर्ष, निवासी अज़ीज़ नगर, मसूरी के रूप में हुई है। शकील आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था और वह 16 जुलाई से लापता था। परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो कल मसूरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
आज सुबह लगभग 9:00 बजे रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने खंडहर नुमा रेलवे कमरों से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक कमरे का दरवाजा बंद था, जबकि पास ही खिड़की टूटी हुई थी. अंदर झांकने पर पाया गया कि एक युवक की लाश सरिया पर रस्सी से लटक रही है। उसके कपड़े एक ओर टंगे हुए थे और चप्पल पास में रखी हुई थी. मृतक की बॉडी नग्न अवस्था में पाई गई, जिससे मामले की गंभीरता और अधिक बढ़ गई है.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि शकील की हत्या की गई है. उनका आरोप है कि जिस तरह से शव मिला है, वह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी साजिश की ओर इशारा करता है.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर सुनियोजित हत्या का। स्थानीय लोग और परिजन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं