गोविंदपुरम: गणेश वाटिका सड़क व ओपन जिम की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनशक्ति संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Date: 2025-06-13
news-banner
गाजियाबाद। आज दिनांक 8 जून 2025 को राष्ट्रीय जनशक्ति संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने गोविंदपुरम क्षेत्र के माननीय पार्षद को एक मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से गणेश वाटिका की जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने, चौधरी चरण सिंह पार्क में ओपन जिम की स्थापना एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई।

पार्षद महोदय ने संगठन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे स्वयं जल्द ही पार्क में पहुंचकर ओपन जिम की व्यवस्था शुरू कराएंगे और गणेश वाटिका की सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू करवाया जाएगा।

राष्ट्रीय जनशक्ति संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्रवासियों को लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति और सार्वजनिक सुविधाओं के अभाव से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्क में ओपन जिम एवं बेहतर लाइटिंग की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर स्थानीय विकास को लेकर पार्षद के समक्ष अपनी आवाज बुलंद की और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही इन मांगों को धरातल पर उतारा जाएगा।

Leave Your Comments