विश्व मानव रूहानी संस्था द्वारा मेरठ रोड पर विशाल कांवड़ शिविर, हजारों शिव भक्तों को मिल रही नि:शुल्क सेवाएं
Date: 2025-07-21
गाजियाबाद संवाददाता ओम प्रकाश नवानगर जिला पंचकूला राज्य हरियाणा इसके प्रमुख संत बलजीत सिंह महाराज जी के सानिध्य में लगभग 61 कावड़ शिविरों का आयोजन पूरे भारत देश में किया जा रहा है जिसमें से एक यह शिविर शांति नगर आश्रम के माध्यम से उक्त धर्मार्थ संस्था के द्वारा तथा सतगुरु देव पिता बलजीत सिंह जी के दिशा निर्देशानुसार मेरठ रोड पर शिब्बनपुरा पर लगाया गया है यह कावड़ एवं मेडिकल शिविर दिनांक 17 जुलाई 2025 से लगाया गया है जिसमें शिव भक्तों को कांवड़ियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जा रही है मुख्य वितरण निम्न प्रकार है शिव भक्तों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना शिव भक्तों को स्वच्छ और आरोग्य निशुल्क जलपान लंगर प्रसाद व्रत का फलाहार प्रदान करना महिला एवं पुरुष कांवड़ियों शिव भक्तों को अलग-अलग विश्राम स्थल एवं शौचालय की निशुल्क सेवा प्रदान करना कांवड़ियों के सभी प्रकार की कावड़ों को हमारे सुरक्षा गार्ड तथा सेवादारों के द्वारा निशुल्क सुरक्षा प्रदान करने की सेवा पूरे कावड़ शिविर को लगभग 15 कैमरा के द्वारा निगरानी में रखा गया है पूरे कावड़ एवं मेडिकल कैंप को शोर मुक्त करके ही अपने उक्त सभी सेवाएं प्रदान की जा रही है यह कावड शिविर दिनांक 17 जुलाई 2025 से दिनांक 23 जुलाई 2025 तक के लिए लगाया है आज दिनांक 20 जुलाई 2025 तक लगभग 1850 के भक्तों को उक्त वर्णित सुविधा निशुल्क प्रदान की जा चुकी हैं और 800 कावड़ियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा चुकी है कावड़ शिविर के अतिरिक्त हमारी उक्त संस्था अमरनाथ यात्रियों को तथा श्रीखंड कैलाश मणिमहेश किन्नर महादेव कैलाश आदि कैलाश एवं कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सभी चिकित्सीय सेवाएं तथा खान-पान की सेवाएं की प्रदान की जाती है जरूरमदो स्कूली बच्चों एवं लोगों को स्कूल ड्रेस किताबें तथा अन्य सामान की सेवा प्रदान की जाती है
We may use cookies or any other tracking technologies when you visit our website, including any other media form, mobile website, or mobile application related or connected to help customize the Site and improve your experience.
learn more