गाज़ियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भावना के अनुरूप जनपद गाज़ियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा हेलीकॉप्टर से विभिन्न प्रमुख स्थलों पर शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई।
यह पुष्पवर्षा दूधेश्वरनाथ मंदिर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, मननधाम मंदिर, दुहाई कट, मुरादनगर गंगनहर घाट एवं गंगनहर पटरी मार्ग सहित जनपद के प्रमुख कांवड़ मार्गों पर की गई। इस दौरान आसमान से बरसते पुष्पों से अभिभूत होकर शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को सुचारू एवं श्रद्धा से परिपूर्ण बनाए रखने हेतु समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। पुष्पवर्षा की यह अनूठी पहल श्रद्धालुओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार करने वाली रही