किसान दिवस में उठी किसानों की आवाज, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Date: 2025-06-25
news-banner
गाजियाबाद, 
गाजियाबाद के विकास भवन में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम के दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने प्रशासन के समक्ष अपनी बात जोरदार तरीके से रखी।

कार्यक्रम में भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद भाकियू के वरिष्ठ नेता जिला आपाध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, पिंटू चौधरी, अजित सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने किसानों की मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अभिनव गोपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बिजली की अनियमित आपूर्ति, सिंचाई की समस्याएं, फसल क्षति मुआवजा, गन्ना भुगतान में देरी, और किसान पेंशन जैसे मुद्दे शामिल थे। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने किसानों की बात गंभीरता से सुनी और सभी मांगों पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाकियू पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि मांगों पर जल्द अमल नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Leave Your Comments