गाजियाबाद के ग्राम मसूरी क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब बड़ी राहत मिली है। स्टेशन रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन बलराज की संयुक्त टीम ने प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए समाधान करवाया, जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई.
बताया गया कि मसूरी क्षेत्र की बिजली कॉलोनी में अधिक लोड के चलते बार-बार बिजली बाधित हो रही थी। ग्राम प्रधान शहजाद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए किसान यूनियन बलराज के पदाधिकारियों को अवगत कराया। यूनियन के पदाधिकारी विरोधी, जो पहले से ही क्षेत्र के सक्रिय सदस्य हैं, ने यह मामला उच्च स्तर पर उठाया.
इसके पश्चात भारतीय किसान यूनियन बलराज की टीम, जान मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में, बिजली विभाग कार्यालय मसूरी पहुंची और धरना प्रदर्शन किया। धरना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला। धरने के दौरान एसडीओ एवं सीजीएम साहब ने मामले का संज्ञान लिया और बताया कि बिजली की समस्या अधिक लोड के कारण उत्पन्न हो रही थी, जिसे अब तकनीकी रूप से ठीक कर दिया गया है.
समस्या के समाधान के उपरांत ग्राम प्रधान शहजाद व ग्रामीणों ने किसान यूनियन बलराज की पूरी टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ, फूल मालाएं पहनाकर और लड्डू बांटकर स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में फरमान माजिद टाटा, साकिब, डॉक्टर साहब, वाहिद भाई, साजिद भाई सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
शहजाद प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान केवल संगठन का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की एकता और जागरूकता का प्रतीक है। वहीं, किसान यूनियन बलराज की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बलराज राठी एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शिवपाल के निर्देशों पर इस धरने को सफलतापूर्वक संचालित किया.
अब मसूरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू हो चुकी है और ग्रामीणों में संतोष और विश्वास की भावना देखी जा रही है। यह कदम क्षेत्रीय एकजुटता और जागरूक नेतृत्व की मिसाल बन गया है.