भोले की सेवा में नाहल झाल पुलिस ने बांधा सेवा का जज़्बा

Date: 2025-07-17
news-banner
चौकी प्रभारी अरुण कुमार व टीम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गाजियाबाद: थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत नाहल झाल चौकी प्रभारी अरुण कुमार व उनकी टीम इन दिनों शिवभक्तों की सेवा में जुटकर एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं। सावन माह के चलते नाहल झाल में हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में भोले के भक्त विश्राम करते हैं, जहां उनके लिए लंगर और सेवा की व्यवस्था की जाती है।

इस बार खास बात यह रही कि चौकी प्रभारी अरुण कुमार स्वयं अपनी टीम के साथ सुबह-सवेरे नाश्ते की सेवा में जुटे नज़र आए। उन्होंने भोले के भक्तों को नाश्ता कराया और पूरे समर्पण भाव से सेवा की। यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में वर्दीधारी पुलिसकर्मी भक्तों को नाश्ता परोसते हुए नज़र आते हैं, और हर किसी के चेहरे पर सच्ची श्रद्धा और सेवा का भाव देखा जा सकता है। लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए इसे "वर्दी का मानवीय चेहरा" बताया।

लोगों का कहना है कि पुलिस अगर इसी तरह समाज और धर्म के बीच सहयोग का पुल बन जाए तो विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत हो सकती है। सावन के इस पावन महीने में नाहल झाल की यह तस्वीर गाजियाबाद ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।

Leave Your Comments