एक पेड़ मां के नाम" मुहिम के तहत मसूरी क्षेत्र में हुआ पौधारोपण, अधिकारियों और ग्रामीणों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Date: 2025-07-12
news-banner
गाजियाबाद। जैसे ही सावन की पहली बारिश धरती पर बरसी, वैसे ही पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" की शुरुआत भी हो गई। इसी क्रम में गाजियाबाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी इस मुहिम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए एक सराहनीय पहल की।

थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल स्थित नाहल झाल पर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बुलंदशहर खंड गाजियाबाद के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सैनी, जूनियर इंजीनियर संजय सैनी, जिलेदार, पत्रोल, अन्य विभागीय कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत नाहल झाल, डासना और पनचक्की क्षेत्र में बड़े स्तर पर फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए, जिनमें प्रमुख रूप से सागवान, गुलमोहर, जामुन, अमरूद और आंवला शामिल थे। इन पौधों का चयन पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इन पौधों की देखरेख और संरक्षण की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों को भी प्रेरित किया गया कि वे इस मुहिम को अपनाएं और हर साल कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाएं।

"एक पेड़ मां के नाम" मुहिम न सिर्फ पर्यावरण जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को भी जागृत कर रही है।

Leave Your Comments