पंकज सागर बने हापुड़ जनपद के मुख्य संवाददाता, निष्पक्ष पत्रकारिता और जनहित के लिए निभाएंगे ज़िम्मेदार

Date: 2025-07-18
news-banner
हापुड़।
साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र “अहम सत्ता” ने जनपद हापुड़ के लिए श्री पंकज सागर को अपना मुख्य संवाददाता नियुक्त किया है। इस संबंध में समाचार पत्र के संपादक चौधरी अफसर अली द्वारा एक औपचारिक पत्र जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सूचना विभाग, हापुड़ को प्रेषित किया गया है।

श्री पंकज सागर, पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह, निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश, एक सक्रिय, जागरूक एवं जनहित के मुद्दों पर स्पष्ट विचार रखने वाले व्यक्ति हैं। 

संपादक चौधरी अफसर अली ने आशा जताई है कि श्री पंकज सागर अपनी नई भूमिका में निष्पक्षता, ईमानदारी और अनुशासन का परिचय देते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे और क्षेत्रीय समाचारों के साथ-साथ विज्ञापन संकलन व प्रचार पर भी गंभीरता से ध्यान देंगे।

यह नियुक्ति संस्था द्वारा पत्रकारिता में गुणवत्ता, भरोसे और जवाबदेही की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

स्थानीय प्रशासन और सूचना विभाग से यह अपेक्षा की गई है कि श्री पंकज सागर को एक अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे जनपद से जुड़ी सूचनाएं समयबद्ध और सत्य रूप में पाठकों तक पहुंच सकें।

“अहम सत्ता” समाचार पत्र आर.एन.आई. संख्या के अंतर्गत पंजीकृत एक प्रतिष्ठित साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र है, जो विगत वर्षों से गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।

Leave Your Comments