हापुड़ पंकज सागर ब्यूरो चीफ जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के देव नंदिनी अस्पताल का मामला सामने आया था। जहां 17 सितंबर को प्रात 7:59 बजे के आसपास मरीज नरेश चंद शर्मा पुत्र स्व० लायक राम शर्मा निवासी शक्ति नगर, हापुड़ को लेकर उसके परिजन एवं अन्य लोग देव नंदिनी अस्पताल, गढ़ रोड, हापुड़ पर इमरजेंसी में लेकर आये थे मरीज को दिल का दौरा पड़ने के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कराया गया। उस समय भी मरीज के परिजन उसके साथ आईसीयू में मौजूद थे मरीज का इलाज डॉ० जिवोत्तम नारंग के द्वारा तत्काल शुरू किया गया तथा मरीज के रोग की गंभीरता के बारे में समस्त जानकारी परिजनों को तत्काल दे दी गयी थी साथ ही मरीज को सम्बंधित रोग से उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर करने के लिए अवगत करा दिया गया था। उसी समय परिजनों के समक्ष ही मरीज को पुनः दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.
मृत्यु होने पर मरीज के परिजन आईसीयू से बाहर निकल कर भीड़ के रूप में एकत्रित हो गए एवं अन्य लोगो को भी बुला लिया। जब अस्पताल-कर्मी शुभम शर्मा व अन्य उक्त भीड़ को व परिजनों को समझा रहे थे तो सोशल साईट पर समाचार सन्दर्भ में विडियो क्लिप में भी मृतक के किसी परिजन युवक द्वारा शुभम का गला दबाते हुए उसको जान से मारने की नियत से तमाम लोगो ने मार-पीट शुरू कर दी और उसी समय मेरे गले में पडी सोने की चैन,वजन करीब डेढ तोला, हमालावरो में से किसी ने तोड़ कर खीचते हुए ले ली। बमुश्किल तमाम लोगो के समझाने पर उसको छोड़ा व दोषारोपण करते हुए हंगामा करते रहे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौकी व थाना देहात पर चिकित्सालय से उक्त सन्दर्भ में तत्काल सूचना दी गई। मृतक के परिजनों व शुभ चिंतको द्वारा एक राय होकर मारपीट करने व बलवा करने,यह समझाने पर कि हमारी लापरवाही नहीं है आप पोस्ट-मार्टम करा कर चिकित्सीय राय लें-लें लेकिन उनका बलवा बदस्तूर जारी रहा और थाना हापुड़ देहात पुलिस के आने पर ही उनके प्रयास से यह लोग शांत हुए और फिर भी जाते-जाते पुलिस प्रशासन व अन्य लोगो के समक्ष स्टाफ व चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर हमारी सुरक्षा व सम्बंधित दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी व कानूनी कार्यवाही करने के लिए पीड़ित शुभम शर्मा व देव नंदिनी अस्पताल प्रशासक मुकेश पंडित ने थाना हापुड़ देहात प्रभारी को तहरीर दी है