एसडीओ प्रकाश सिंह और विभागीय अधिकारियों ने लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
गाजियाबाद के डासना के
रघुनाथपुर स्थित बिजलीघर परिसर में आज "एक वृक्ष मां के नाम" अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीओ सेकंड मसूरी श्री प्रकाश सिंह ने किया, जिनके साथ विधुत जेई डासना सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अभियान के अंतर्गत बिजलीघर परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व को सम्मान देना रहा। एसडीओ प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, "एक वृक्ष लगाकर न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है, बल्कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव भी है जब इसे मां के नाम समर्पित किया जाता है।"
बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिससे साफ झलकता है कि आमजन भी अब पर्यावरण को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पौधों की देखभाल और नियमित निगरानी का संकल्प लिया। इस तरह का अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जाग्रत करता है।