दिनांक 21 जून 2025 को SDGI ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाज़ियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाल ही में भर्ती हुए पुलिस कांस्टेबल्स (recruits) ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह सत्र संयुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती कल्पना सक्सेना, डीसीपी श्री नीमिश पाटिल तथा प्रो-वाइस चांसलर श्री पीयूष श्रीवास्तव (आईजी पुलिस-रिटायर्ड) की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों को योग एवं अनुशासित जीवन शैली की ओर प्रेरित करना था। आयोजन के दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया एवं इसके लाभों की जानकारी दी गई।